Prayers & Duties >> Salah (Prayer)
Question ID: 400053Country: India
Answer ID: 400053Posted on: 30-Dec-2020
Fatwa ID: 315-327/L=05/1442
पूछे गए सवाल के अनुसार अगर आप 100 किलोमीटर दूर जा कर वहाँ 15 दिन के रुकने की नीय्यत कर लेते हैं और फिर वहाँ से 40-50 किलोमीटर दूर जा कर एक या दो रात रुकते हैं तो आप वहाँ इत्माम करेंगे यानी पूरी नमाज़ पढ़ेंगे क़स्र नहीं करेंगे; क्योंकि जहाँ आपने 15 दिन से ज़्यादा रुकने की नीय्यत की है वो आपके हक़ में वतन-ए-इक़ामत है और वतन-ए-इक़ामत सफ़र-ए-शरई यानी वहाँ से सवा सतहत्तर (77.25) किलोमीटर के इरादे से निकलने से बातिल होता है, इस से कम मसाफ़त सफ़र करने से बातिल नहीं होता।
(.... و) يبطل (وطن الإقامة بمثله و) بالوطن (الأصلي و) بإنشاء (السفر) والأصل أن الشيء يبطل بمثله، وبما فوقه لا بما دونه . (الدر المختار وحاشية ابن عابدين (ردالمحتار) 2/132)
Darul Ifta,
Darul Uloom Deoband, India