• Faiths & Beliefs >> Islamic Beliefs

    Question ID: 400574Country: India

    Title: काला जादू

    Question: एक मौलाना द्वारा दूसरे मौलाना पर मस्जिद से याकिसी पद से हटाने के लिए उनपे काला जादू करवाया जाता है तो इसका क्या गुनाह है उसकेलिए गुनाह क्या होगा

    Answer ID: 400574Posted on: 24-Oct-2021

    Fatwa ID: 240-191/B=03/1443

     पहली बात तो काले जादू पर यक़ीन ना करना चाहिये लेकिन अगर पुख्ता सबूतों से जादू होना मालूम हो जाये तो ऐसा जादू करवाने वाला गुनाहे अज़ीम यानी गुनाहे कबीरा का मुर्तकिब (मुज्रिम) है और डबल गुनाह का मुर्तकिब होगा; एक तो काला जादू करवाने पर और दुसरा गुनाह बिला वजह पद से हटाने पर मिलेगा। अगर यह जादू किसी गैर-मुस्लिम से शिर्किया शब्दों के साथ कराया है और वो इस पर राज़ी और खुश है तो करवाने वाले का ईमान भी खतरे में है।

    Darul Ifta,

    Darul Uloom Deoband, India