Miscellaneous >> Halal & Haram
Question ID: 400007Country: India
Answer ID: 400007Posted on: 29-Sep-2020
Fatwa ID: 61-45/SN=02/1442
हाथ से जिंसी ख्वाहिश का पूरा करना बिला शुब्हा नाजाइज़ और बड़ा गुनाह है, जो कुछ हुआ उस से सच्ची पक्की तौबा करें, और आइंदा शहवत अंगेज़ (ख्वाहिश को उभारने वाली) चीज़ों से अपने को दूर रखें, नींज़ हज़राते सहाबा और उम्मत के नेक लोगों की ज़िंदगियों को पढ़ें और साथ साथ वक़्तन फवक़्तन नफ़ली रोज़ा रखने का मामूल बनाऐं, इस से शहवत में कमी आएगी और आप इस गुनाह की लानत से इंशाअल्लाह बच जाएगें। अगर कभी शैतान बहकाए तो अल्लाह के अज़ाब और जहन्नम की तकलीफों को ध्यान में लायें।Darul Ifta,
Darul Uloom Deoband, India