• Social Matters >> Nikah (Marriage)

    Question ID: 65766Country: India

    Title: जनाब हम जानना चाहते हैं की शादी में बारात जाना हराम है या हलाल?

    Question: जनाब हम जानना चाहते हैं की शादी में बारात जाना हराम है या हलाल?

    Answer ID: 65766

    Bismillah hir-Rahman nir-Rahim !

    Fatwa ID: 694-694 / M = 7/1437

    शरीअत से बारात का सबूत नहीं, लड़की को उसके घर वाले भी लड़के के यहाँ पहुंचा सकते हैं। शरअन यह जरूरी नहीं कि हर हाल में लड़के वाले को ही लड़की के घर आना है। इसे समाज में आवश्यक समझ लिया गया है। इन जैसे मामलों में असल यह है कि जिस रूप को अपनाने में दोनों को सुविधा हो उसे अपनाना चाहिए, अगर लड़के की तरफ से कुछ लोग लड़की को विदा कराकर लाने के लिए चले जाएं तो यह नाजायज़ नहीं, लेकिन बारात की प्रचलित रसम समस्याओं का पुलंदा बन चुकी है, ऐसी बारात में जो मफासिद पर मुश्तमिल हो उस में जाने से बचना चाहिए।

    Allah (Subhana Wa Ta'ala) knows Best

    Darul Ifta,

    Darul Uloom Deoband, India