• Social Matters >> Women's Issues

    Question ID: 166369Country: India

    Title: शौहर की वफात के बाद औरत अपनी इद्दत कहाँ गुज़ारे?

    Question: मैं आप से जानना चाहता हूँ कि किया अगर शौहर का डेथ ससुर के सामने हो जाय और लड़की का मायके में कोई भी न हो तो वह कहाँ जाये और ससुराल में कोई उसे रखना न चाहे तो इस्लाम में इस पर किया कहना है।

    Answer ID: 166369

    Bismillah hir-Rahman nir-Rahim !

    Fatwa ID: 216-179/M=02/1440
     
    अगर शौहर का इंतेक़ाल हो जाऐ तो इद्दते वफात पूरी होने तक बीवी अपने शौहर ही के घर रहेगी। अगर घर, शौहर के पिता का है और वो इद्दत पूरी होने के बाद घर में न रहने दें तो वो अपने मैके रह सकती है और अगर मैके में रहना नहीं चाहती या रहना मुमकिन नहीं है तो दुसरी शादी करके शौहर के साथ रह सकती है।
     

    Allah (Subhana Wa Ta'ala) knows Best

    Darul Ifta,

    Darul Uloom Deoband, India