• Prayers & Duties >> Death & Funeral

    Question ID: 149966Country: India

    Title: रूह निकलने के वक्त मुँह और पैरों का रुख कैसे रखना चाहिये?

    Question: रूह निकलने के वक्त मुँह और पैरों का रुख कैसे रखना चाहिये?

    Answer ID: 149966

    Bismillah hir-Rahman nir-Rahim !

    Fatwa ID: 697-690/L=06/1438

    जब मौत के आसार शुरू हो जाऐं तो उस वक्त सर उत्तर की तरफ, पैर दक्षिण की तरफ और रूख क़िब्लह की तरफ कर दिया जाए यही अफज़ल और सुन्नत तरीक़ा है, और अगर यह न हो सके तो कम से कम चित लिटा कर पैर को क़िब्लह की तरफ और सर को पूरब की तरफ कर दिया जाए और चेहरा को क़िब्लह की तरफ करने के लिये सर के नीचे कोई तकिया वगैरह रख दिया जाये अगर किसी ज़रूरत व मसलिहत से कोई और सूरत इख्तयार की जाए तो उसकी भी गुंजाइश है।

    یوجہ المحتضر القبلۃ علی یمینہ ھو السنۃ وجاز الاستلقاء علی ظھرہ وقدماہ إلیھا وھو المعتاد فی زماننا ولكن یرفع رأسہ قلیلاً لیتوجہ للقبلۃ ..... (درمختار: 3/77)

    Allah (Subhana Wa Ta'ala) knows Best

    Darul Ifta,

    Darul Uloom Deoband, India